Haryana GK In Hindi March 2018 Free PDF Download | Part-1




Haryana GK In Hindi Free PDF Download: Haryana GK in Hindi for HSSC, HTET, Banking, Railways and for many more exams. Haryana GK In Hindi March 2018 is helpful to crack any of these above-given exams. Below you will able to find most important Haryana GK In Hindi March 2018. Here you can find GK and Current Affairs of Haryana on Monthly and weekly basis.

Haryana GK In Hindi March 2018:

General knowledge of March 2018 of Haryana under Haryana GK In Hindi March 2018 is given below. You can also download free PDF of GK attached below in the link.

Haryana GK In Hindi March 2018
Haryana GK In Hindi March 2018

प्रश्न नंबर 1: हरियाणा राज्य की सीमा कितने राज्यों से लगती है ।

उत्तर:   पांच

प्रश्न नंबर 2: हरियाणा का क्षेत्रफल कितना है ।

उत्तर: 44212  वर्ग किलोमीटर

प्रश्न नंबर 3: हरियाणा राज्य का वन क्षेत्र कितना है ।

उत्तर: 1560 वर्ग किलोमीटर

प्रश्न नंबर 4: हरियाणा में कस्बो की संख्या कितनी है ।

उत्तर: 106

प्रश्न नंबर 5: भाखड़ा डैम प्रोजेक्ट के जन्मदाता कौन है ।

उत्तर: चौधरी छोटू राम

प्रश्न नंबर 6: हरियाणा राज्य में सब से बड़ा क्षेत्र है ।
उत्तर: मैदानी

प्रश्न नंबर 7: हरियाणा राज्य का कौन सा हिस्सा रेतीला है ।

उत्तर: पश्चिम भाग

प्रश्न नंबर 8: हरयाणा राज्य में वार्षिक वर्षा का औषत कितना है ।

उत्तर: 15 सेंटीमीटर

प्रश्न नंबर 9: सूरज कुंडा कानिर्माण किसने करवाया था ।

उत्तर: तोमर राजा सूरजमल ने

प्रश्न नंबर 10: हरियाणा के किस जिले में सूरज कुंड स्त्थित है ।

उत्तर: फरीदाबाद

प्रश्न नंबर 11: हरियाणा के किस जिले में हंट फैक्ट्री स्तिथ है ।

उत्तर: अम्बाला में

प्रश्न नंबर 12: हरियाणा के किस सेहर में नाहर सिंह स्टेडियम ( मयूर ) है ।

उत्तर: फरीदाबाद

प्रश्न नंबर 13: बड़खल झील का निर्माण कब हुआ था ।

उत्तर: 1947 में

प्रश्न नंबर 14: शारब बंद करने का कानून कब लागू किआ गया था ।

उत्तर: 1 जुलाई 1996 में

प्रश्न नंबर 15: क्रिकेट का कौन सा दिग्गज खिलाडी है जिसका सम्बन्ध हरियाणा से है ।

उत्तर: कपिल देव ( 1983 वर्ल्ड कप के बिजेता कप्तान )

प्रश्न नंबर 16: चौधरी चरना सिंह कृषि विश्वविद्लय किस जिले में है ।

उत्तर: हिसार

प्रश्न नंबर 17: राज्ये के कितने तहसील है ।

उत्तर: 71 तहसील

प्रश्न नंबर 18: मोती लाल नेहरू खेल कूद स्कूल कहाँ है ।

उत्तर: राइ( सोनीपत में )

प्रश्न नंबर 19: ऐसा कौन सा व्यक्ति है जो हरियाणा  केसरी के नाम से मशहूर है ।

उत्तर: पंडित नेकी राम शर्मा

प्रश्न नंबर 20: भारतीए ज्ञान पीठ में मंत्री कौन रहे है ।

उत्तर: अयोधा प्रशाद गोयलीय

प्रश्न नंबर 21: ख़ुशी राम शर्मा किश भाषा के कवि थे ।

उत्तर: हिंदी भाषा के

प्रश्न नंबर 22: हरियाणा के प्रथम मुख्यमंत्री थे ।

उत्तर: भगवत दयाल शर्मा

प्रश्न नंबर 23: नवरत्न किताब किसके द्वारा लिखी गयी थी ।

उत्तर: पंडित श्री राम शर्मा

प्रश्न नंबर 24: पंडित श्री राम शर्मा का जन्म कब हुआ ।

उत्तर: अक्टूबर 1899  में
प्रश्न नंबर 25: पंडित श्री राम शर्मा का जन्म कहाँ हुआ ।

उत्तर: झज्जर में

प्रश्न नंबर: 26 कल्पना चावला का जन्म कहाँ हुआ ।

उत्तर: करनाल में

प्रश्न नंबर 27: कल्पना चावला का जन्म कब हुआ था ।

उत्तर: 1 जुलाई 1961 को

प्रश्न नंबर 28: कल्पना चावला कहाँ काम करती थी ।

उत्तर: नासा में

प्रश्न नंबर 29: अंतरिक्ष जाने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ।

उत्तर: कल्पना चावला

प्रश्न नंबर 30: ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ़ पंजाब किसे कहा जाता था ।

उत्तर: राय बहादुर लाला मुरलीधर

प्रश्न नंबर 31: एस्कॉर्ट ट्रेक्टर एंड केल्विनातोर का निर्माण कहाँ होता है ।

उत्तर: फरीदाबाद में

प्रश्न नंबर 32: हरियाणा के पहले अधिवक्ता जनरल कौन थे ।

उत्तर: बाबू अनंत स्वरुप

प्रश्न नंबर 33: नेशनल डायरीरिसर्च इंस्टीटुए किस जिले में है

उत्तर: करनाल

प्रश्न नंबर 34: डायरेक्टर ऑफ़ व्हील रिसर्च कब बना था।

उत्तर: 1978 में

प्रश्न नंबर 35: गुरु जामेश्वर विश्व विद्यालय किसे जिले में है ।

उत्तर: हिसार में

प्रश्न नंबर 36: श्री कृष्ण ने गीता का उपदेश किस स्थान पर दिए था ।

उत्तर: कुरुक्षेत्र में

प्रश्न नंबर 37: बाबर और इब्राम लोदी के बीच युद्ध कहा हुआ था ।

उत्तर: पानीपत में

प्रश्न नंबर 38: पानीपत का तीसरा युद्ध किसके बीच हुआ था ।

उत्तर: अहमद साह अब्दाली और ब्रिटशर्स के बीच में

प्रश्न नंबर 39: महाराजा हर्षवर्धन ने अपनी राजधानी किस नगर को बनवाया था ।

उत्तर: थानेश्वर

प्रश्न नंबर 40: महाभारत की रचना किस ने की थी ।

उत्तर: महर्षि वेदव्यास ने

प्रश्न नंबर 41: महर्षि वेदव्यास ने महाभारत की रचना किस नगर में की थी ।

उत्तर: कुरुक्षेत्र में

प्रश्न नंबर 42: रजिया सुल्तान के कब्र कहाँ है ।

उत्तर: कैथल में

प्रश्न नंबर 43: बिरला मंदिर क हाँ है ।

उत्तर: कुरुक्षेत्र में

प्रश्न नंबर 44: मंजीसाहिब गुरुद्वारा कहाँ है ।

उत्तर: कैथल में

प्रश्न नंबर 45: चौहान राजा आरनो राजा ने हरियाणा पर आक्रमण किया

उत्तर: 1131 में

प्रश्न नंबर 46: फतेहवाद नगर किसने बसया था ।

उत्तर: फिरोज तुंगलाक ने

प्रश्न नंबर 47: तैमूर ने भारत पर कब आक्रमण किआ

उत्तर: 1398 में

प्रश्न नंबर 48: पानीपत का पहला युद्ध किसके बीच हुआ ।

उत्तर: बाबर और  लोदी के बीच

प्रश्न नंबर 49: पानीपत का पहला युद्ध कब हुआ ।

उत्तर: 1526 में

प्रश्न नंबर 50: पानीपत का दूसरा  युद्ध कब हुआ ।

उत्तर: 1556 में

 
These are the Haryana GK In Hindi March 2018 in Part one, for any corrections or suggestions you can also comment below on Haryana GK In Hindi March 2018 topic. I will get back to you soon.

3 Trackbacks / Pingbacks

  1. HSSC Recruitment 2018 for 1646 Fire Operator Cum Driver - 12th Pass
  2. Haryana GK In Hindi 2018 Part 3 – Free PDF Download
  3. HSSC Syllabus 2018 for Fire Operator Cum Driver |1646 Post 12th Pass

Comments are closed.