Rajasthan General Knowledge Questions Answers in Hindi: Rajasthan General Knowledge Questions Answers in Hindi part 2 is here, Below question will be so helpful for the exam for Rajasthan state like SSC, TET, and for National level exams like Banking, RRB, PO Rajasthan General Knowledge Questions Answers in Hindi Part – 2 is here. You can also comment below if you want us to provide you Rajasthan General Knowledge Questions Answers from any specific field.
Rajasthan General Knowledge Questions Answers in Hindi Part 2
प्रश्न नंबर 1: राजस्थान में किस जिले में सबसे ज्यादा कपास होती है ।
उत्तर: हनुमानगढ़
प्रश्न नंबर 2: राजस्थान में तयहोरों का आगमन किस त्यौर से माना जाता है ।
उत्तर: श्रवण तीज से
प्रश्न नंबर 3: जयसमन्द झील किस जिले में है ।
उत्तर: उदयपुर में
प्रश्न नंबर 4: राणा प्रताप सागर कौन सी नदी पर बना है ।
उत्तर: चम्बल नदी पर
प्रश्न नंबर 5: राजस्थान का निर्णाण कब हुआ था ।
उत्तर: 1 नवंबर 1956 को
प्रश्न नंबर 6: राव चन्दर सेन को क्या बोला जाता था ।
उत्तर: मारवाड़ का प्रताप कहा जाता था
प्रश्न नंबर 7: राजस्थान की पहली महिला मंत्री कौन थी ।
उत्तर: श्रीमिति कमला बेनीवाल
प्रश्न नंबर 8: पदम् वभूषण प्राप्त करनी वाली राजस्थान से पहली महिला कौन थी ।
उत्तर: श्रीमिति नानाकी बजाज
प्रश्न नंबर 9: राजस्थान के राज्य पक्षी का क्या नाम है ।
उत्तर: गोडावन
प्रश्न नंबर 10: लूणी नदी कहाँ से निकलती है ।
उत्तर: आना सागर से
प्रश्न नंबर 11: चुल्लिआ प्रपात किस नदी पर है ।
उत्तर: चम्बल नदी पर
प्रश्न नंबर 12: महारानी कॉलेज कहाँ स्थित है ।
उत्तर: जयपुर में
प्रश्न नंबर 13: राजस्थान की पहली महिला राजपाल कौन थी ।
उत्तर: श्रीमिति प्रतिभा पाटिल
प्रश्न नंबर 14: आधुनिक राजस्थान के निर्माता किसे कहा जाता है ।
उत्तर: जय नारायण व्यास को
प्रश्न नंबर 15: किसान आंदोलन के जनक कौन थे ।
उत्तर: विजय सिंह पथिक
प्रश्न नंबर 16: आज़ादी के समय अजमेर व मेवाड़ पर किस का शाशन था ।
उत्तर: अंग्रेजों के अधीन था
प्रश्न नंबर 17: बीकनेर की रियासत को राजस्थान में कब शामिल किया गया था ।
उत्तर: 30 मार्च 1949
प्रश्न नंबर 18: राजस्थान की पहली महिला विधानसभा अध्यक्षा बनने का गौरव किसे प्राप्त हुआ है ।
उत्तर: श्रीमिति सुमित्रा सिंह
प्रश्न नंबर 19: राजस्थान का नेहरू किसे कहा जाता है ।
उत्तर: पंडित जुगल किशोर चतुर्वेदी को
प्रश्न नंबर 20: राजस्थान में काला पत्थर कहाँ पाया जाता है ।
उत्तर: सिरोही में
प्रश्न नंबर 21: राजस्थान में मनरेगा कब से शुरू हुआ था ।
उत्तर: 2006 से
प्रश्न नंबर 22: राजस्थान में हीरे के भंडारों की खोज कहाँ हुई है ।
उत्तर: केसरपुरा और चितोड़गढ़ में
प्रश्न नंबर 23: किस जगह पर पीला इमारती पत्थर मिलता है ।
उत्तर: जैसलमेर में
प्रश्न नंबर 24: मार्वल नगरी के नाम से कौन सा शहर मशहूर है ।
उत्तर: किशनगढ़
प्रश्न नंबर 25: जिन्ना माता का मंदिर कहाँ है ।
उत्तर: सिक्कर में
प्रश्न नंबर 26: राम देवरा का मेला कहाँ लगता है ।
उत्तर: पोकरण में
प्रश्न नंबर 27: राजस्थान में पाबू जी को किस का अवतार मानते है ।
उत्तर: लक्ष्मण का ( रामायण वाला )
प्रश्न नंबर 28: चत्तुरभुजा मंदिर कहाँ है
उत्तर: कोलियरी में
प्रश्न नंबर 29: उदयपुर ( राजस्थान ) के अनिकेत चौधरी को कौन सा पुरस्कार दिए गया है ।
उत्तर: ” एक भारत, श्रेष्ठ भारत “
प्रश्न नंबर 30: राजस्थान में तगड़ी आभूषण कहाँ पहना जाता है।
उत्तर: कमर पर
प्रश्न नंबर 31: करशो नदी कहाँ पर है ।
उत्तर: नागौर
प्रश्न नंबर 32: नेहरू गार्डन कौन से झील के किनारे पर है ।
उत्तर: फतेहसागर
प्रश्न नंबर 33: बुगतरी क्या है ।
उत्तर: वस्त्र है
प्रश्न नंबर 34: बिश्लदेव राशो के रचेयता कौन है ।
उत्तर: नरपतति नल्ला
प्रश्न नंबर 35: कॉलेज ऑफ़ फ्रेशर्स राजस्थान में कहाँ है ।
उत्तर: उदयपुर में
प्रश्न नंबर 36: स्वरूप सागर झील कहाँ है।
उत्तर: उदयपुर में
प्रश्न नंबर 37: राजस्थान में कौन सा शहर बाबड़िओं के नाम से जाना जाता है ।
उत्तर: बूंदी
प्रश्न नंबर 38: राजस्थान की पहली महिला MLA कौन थी ।
उत्तर: श्रीमिति यसोधा
प्रश्न नंबर 39: राजस्थान का सबसे शुष्क जगह कौन सी है ।
उत्तर: फलोदी
प्रश्न नंबर 40: झामड़ कोटड़ा क्षेत्र किस जिले में आता है
उत्तर: उदयपुर में
प्रश्न नंबर 41: राजस्थान में गार्नेट सबसे अधिक कहाँ पाया जाता है ।
उत्तर: टोक में
प्रश्न नंबर 42: राजस्थान में ऑपरेशन फ्लड की सुरहाथ कब की गयी थी ।
उत्तर: 1970 में
प्रश्न नंबर 43: गोकुल भाई भट ने प्रजामण्डल की स्थापना कब की थी ।
उत्तर: 23 जनवरी 1939 में
प्रश्न नंबर 44: सेना के जवानो की देवी कौन से है ।
उत्तर: तनोटिआ माता
प्रश्न नंबर 45: तनोटिआ माता का मंदिर कहाँ है ।
उत्तर: जैसलमेर में
प्रश्न नंबर 46: तांत्या टोपे भीलवाड़ा कब पहुंचे थे ।
उत्तर: 8 अगस्त 1857 को
प्रश्न नंबर 47: राजस्थान का प्रसिद्ध नृत्य कौन सा है
उत्तर: घूमर
प्रश्न नंबर 48: पद्मावती किस पर आधारित है ।
उत्तर: पद्मनी पर
प्रश्न नंबर 49: पद्मनी का किरदार किस अभिनत्री ने निभाया था ।
उत्तर: दीपिका पादुकोण ने
प्रश्न नंबर 50: राजस्थान के पहली महिला अभिनेत्री कौन थी ।
उत्तर: पद्मिनी कोल्हापुरी
This is Part -2 of Rajasthan General Knowledge Questions Answers in Hindi, For any query on Rajasthan General Knowledge Questions Answers in Hindi, please comment below in the given box. I will get back to you soon