Rajasthan GK In Hindi of Ajmer part-2: Below you can view and free download the Rajasthan GK In Hindi of Ajmer part-2.
To download the Rajasthan GK In Hindi of Ajmer part-1 Click Here.
Rajasthan GK In Hindi of Ajmer part-2:

प्रश्न नंबर 1: पृथ्वी राज चौहान ने किसका अपहरण किया था
उत्तर: संयोगिता का
प्रश्न नंबर 2: तराईन का प्रथम युद्ध कब हुआ
उत्तर: 1191
प्रश्न नंबर 3 : मराठो ने अजमेर में कब तक राज किया
उत्तर: 1756 से 1818
प्रश्न नंबर 4: अग्रेजो ने मराठा से कब समझौता कर अजमेर अपने अधीन कर लिया
उत्तर: 1818
प्रश्न नंबर 5: अजमेर में किस अग्रेज राजदूत ने ब्यापार की इजाजत मांगी थी
उत्तर: सर टॉमस रो
प्रश्न नंबर 6: सर टॉमस रो ने ब्यापार की इजाजत किस से मांगी थी
उत्तर: जहाँगीर से
प्रश्न नंबर 7: सर टॉस रो अजमेर कब आया था
उत्तर: 1616
प्रश्न नंबर 8: नसीराबाद छावनी में कोन सा विद्रोह शुरू हुआ था
उत्तर: राजस्थान विद्रोह
प्रश्न नंबर 9: राजस्थान विद्रोह कब शुरू हुआ
उत्तर: 1857
प्रश्न नंबर 10: अजमेर में सशस्त्र क्रांति कब हुए
उत्तर: 1914 -15
Rajasthan GK In Hindi of Ajmer part-2

प्रश्न नंबर 11: विजय सिंह पथिक कहा से संबधित है
उत्तर: अजमेर से
प्रश्न नंबर 12: राजस्थान सेवा संघ का कार्यालय कहा बनाया गया
उत्तर: अजमेर
प्रश्न नंबर 13: राजस्थानसेवा संघ का कार्यालय कब बनाया गया
उत्तर: 1920
प्रश्न नंबर 14: विजय सिंह पथिक की मृत्यु कब हुए
उत्तर: 1954
प्रश्न नंबर 15: पथिक को अन्य किस नाम से जाना जाता था
उत्तर: राजस्थान का सुभाष
प्रश्न नंबर 16: अजमेर को शी श्रेणी का राज्य कब बनाया गया
उत्तर: 1947
प्रश्न नंबर 17: 1947 में अजमेर के प्रधान मंत्री कोन बने
उत्तर: हरिभाऊ उपाधये
प्रश्न नंबर 18: अजमेर राजस्थान का अंग कब बना
उत्तर: 1 नवंबर 1956
प्रश्न नंबर 19: अमर सरीफ कहा है
उत्तर: अजमेर में
प्रश्न नंबर 20: दरगह अजमेर सरीफ का मुख्या द्वार को क्या कहते है
उत्तर: निजाम गेट
प्रश्न नंबर 21: निजाम गेट का निर्माण किसने करवाया था
उत्तर: निजाम मीर उस्मान अली खा
प्रश्न नंबर 22: अजमेर में किस की खेती होती है
उत्तर: पान
प्रश्न नंबर 23: अजमेर का जिलाधीश कोन है
उत्तर: भवानी सिंह दत्ता
प्रश्न नंबर 24: अजमेर का जनशख्या घनत्व कितना है
उत्तर: 292 बर्ग किलो मीटर
प्रश्न नंबर 25: अजमेर का पुराना नाम क्या है
उत्तर: अजमेरु
प्रश्न नंबर 26: अजयपाल नगर कहाँ है
उत्तर: अजमेर
प्रश्न नंबर 27: अजमेर में कोन सी फसलों की खेती की जाती है
उत्तर: मक्का चना
प्रश्न नंबर 28: दौलत बैग कहाँ है
उत्तर: अजमेर मे
Also See,
- Pratiyogita Darpan In Hindi 2018 (प्रतियोगिता दर्पण हिंदी में)
- Indian Railway Jobs 12th Pass | RRB 62907 Posts Apply Now
So today this is we have in Rajasthan GK In Hindi of Ajmer part-2 for you, You can also comment below for any query on Rajasthan GK In Hindi of Ajmer part-2