ESIC से लाभ प्राप्त करने हेतु कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ :




ESIC  से लाभ प्राप्त करने हेतु कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ :

Primary अथवा Secondary  इलाज पर:

Primary अथवा Secondary  में , जैसे की बुखार , पिल्लीआ या कोई बीमारी जिसका आपको पहले से पता हो , वो EMERGENCY  में नहीं  आएगी  और ना ही इस के  बिल ESI  से पास होंगे , क्यूंकि इसका संभव इलाज ESI डिस्पेंसरी में उपलब्ध होता है , यदि ना हो तो वो आपको  सिविल हॉस्पिटल या अग्रोहा मेडिकल कॉलेज  में रेफेर कर देंगे , जहाँ इलाज फ्री हो सकता है और उस इलाज अवधि के दौरान भी कोई खर्चा हो तो , बिल  जमा करवाने पर वो ESI से वापिस मिल जायगा |

ESIC से लाभ प्राप्त करने हेतु
ESIC से लाभ प्राप्त करने हेतु

ESI  के पैनल हॉस्पिटल्स से  कैशलेस या सुपरस्पेशलिटी ईलाज के लिए जरूरी :

EMPLOYEE  के कम से कम 2  सालों तक ESI CONTRIBUTION  होना चाहिए |

ESI  से कैशलेस या सुपरस्पेशलिटी ईलाज के लिए( हिसार में )  सिर्फ जिंदल या सर्वोदय हॉस्पिटल में ही रेफेर किया जा सकता है

ESI कार्ड में आपका और परिवार वालों के आधार नंबर अपडेटेड होना जरुरी है |

ESI  कार्ड पर FAMILY  ग्रुप फोटो ,HRD से ATTESTED  होना चाहिए|

आपके घर के नज़दीक जो ESI  डिस्पेंसरी है , उसे HRD में  ESI कार्ड पर अपडेट करवाओ |

ESI जाते वक़्त अपने साथ ESI हक़दारी ( ENTITLEMENT ) ले जाना जरूरी है |

http://www.esic.in/EmployeePortal/login.aspx इस लिंक  से आप  ESI हक़दारी का  PRINT ले सकते है |

साथ में 2  सेट आधार की कॉपी और PATIENT के पासपोर्ट साइज फोटो |

यदि पहले से ही कोई टेस्ट या मेडिकल रिपोर्ट हो तो उसे भी साथ में ले जाएं |

ESIC से लाभ प्राप्त करने हेतु कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ :

Emergency में किसी और हॉस्पिटल से इलाज करवाने पर :

  • यदि किसी और Private हॉस्पिटल से इलाज करवाया जाता है तो इस केस में बिल्स का खर्चा ESI  से तभी मिलेगा जब EMERGENCY हो और EMERGENCY  CERTIFICATE दे सकें, और केवल दवाइओं का खर्चा ही से वापिस मिलेगा, बाकी चीजों का सरकारी दर पर|
  • यदि रविवार या किसी HOLIDAY के दिन EMERGENCY में आपको इलाज करवाना पड़ जाएं , तो आप अगले दिन ESI से रेफेर करवा सकते है जिंदल या सर्वोदय हॉस्पिटल में यदि इलाज कैशलेस हो तो कैशलेस के लिए रेफेर कर देंगे , यदि कैशलेस में ना हो तो डिस्चार्ज होने पर बिल पास होने में आसानी होती है यदि बिल जिंदल या सर्वोदय हॉस्पिटल के हो |

Primary or Secondary इलाज पर:

Primary अथवा Secondary  में , जैसे की बुखार , पिल्लीआ या कोई बीमारी जिसका आपको पहले से पता हो , वो EMERGENCY  में नहीं  आएगी  और ना ही इस के  बिल ESI  से पास होंगे , क्यूंकि इसका संभव इलाज ESI डिस्पेंसरी में उपलब्ध होता है , यदि ना हो तो वो आपको  सिविल हॉस्पिटल या अग्रोहा मेडिकल कॉलेज  में रेफेर कर देंगे , जहाँ इलाज फ्री हो सकता है और उस इलाज अवधि के दौरान भी कोई खर्चा हो तो , बिल  जमा करवाने पर वो ESI से वापिस मिल जायगा |

  • अपना ESI कार्ड अपडेटेड रखे , जैसे की स्वयं के और परिवार के आधार कार्ड नंबर , ESI डिस्पेंसरी , Address, ताकि EMERGENCY में आपको परेशानी हो |
  • और किसी भी सवाल या Query के लिए आप HRD में संपर्क कर सकते है |

Disclaimer:

  1. Hrdnfo.in does not own this book, neither created nor scanned. We just are providing the links already available on the internet. if any way it violates the law then you are requested to contact us.