ESIC scheme से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ | ESIC ke Fayde, ESI Scheme




ESIC scheme से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ | ESIC ke Fayde ESI Scheme

esic-ke-fayde
esic-ke-fayde

ESIC Card मिलने पर क्या करे (Things to be done once you  receive ESIC TIC )

  • जो कर्मचारी ESIC के अंतर्गत आते है उन सभी कर्मचारीयों को HRD के द्वारा ESIC TIC (Temporary Insurance Card )दिया जाता है | जब आप को ESIC card प्राप्त होता है तो उसमे सबसे पहले अपने ESIC Card को ध्यान से सभी जानकारी जैसे : कर्मचारी का नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम, dispansary का पता तथा अपने परिवार के सदस्यों की जानकारी और अपने और सभी सदस्यों के आधार क्रमांक की जाँच करने के बाद अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ वाली color फोटो अपने TIC में लगा कर ब्रांच manager के हस्ताक्षर करवा कर अपने पास सुरक्षित रखे |
  • ESIC कार्ड में अपनी detail सही और पूरी तरह update करवाने से सबंधित | ESIC ke Fayde
  • ESIC card जिसकी वैधता सिर्फ 45 दिन की होती है लेकिनESIC डिपार्टमेंट ने आधार संख्या अपने ESIC बीमा संख्या से जोड़ने का प्रावधान किया है | जिसके लिंक होने से ESIC योजना का लाभ लेने में सरलता आएगी तथा जिनका स्मार्ट कार्ड नहीं बना है और Temprory ESIC कार्ड है उन कर्मचारियों और उनके परिवार वालो को सरलता से ESIC का लाभ मिल सकेगा और Temprory ESIC कार्ड भी parmanent की तरह ही कार्य करेगा ESIC Notification के अनुसार ( G-32/11/6/172/2015/-ISD(UDAI) dated 12/04/2016) .

 

  • अपने SMART कार्ड तथा temprory कार्ड में अपने तथा अपने आश्रित सदस्यों का ब्यौरा और आधार संख्याor mobile no update करवा कर रखे ताकि किसी भी emergency के वक्त आप तथा आश्रित सदस्य को आसानी से तात्कालिक रूप से चिकित्सा प्राप्त कर सके | यदि आप के परिवार के सदस्य आप के साथ रह रहे है तो उनका पता अपने साथ वाला ही लिखे और साथ में नहीं रह रहे है तो उनका पता जहाँ वो रह रहे है वहाँ का लिखे |

 

  • Dispensary की जानकारी update करवाने हेतु |

 

  • अपने ESIC card में आप जिस location में कार्यरत है वहा के नजदीकी डिस्पेंसरी का पता लिखे ताकि आप उस डिस्पेंसरी में जाकर अपना ईलाज करवा सकते है और अपने आश्रित सदस्यों की डिस्पेंसरी अलग से update करवा के एक कॉपी उन्हें दे ताकि वे नजदीकी डिस्पेंसरी में जाकर ईलाज करवा सकते है |

 

  • मेडिकल सुविधा प्राप्त करने हेतु | ESIC ke Fayde

 

  • अक्सर ESIC में covered कर्मचारियों को जानकारी नहीं होने के कारण वो अपना प्राथमिक चिकित्सा या emergency चिकित्सा लेने में परेशानी हो रही है | यदि ऊपर दिए हुए निर्देश के अनुसार और ईलाज लेने की सही प्रकिया को अनुसरण किया जाये तो ईलाज लेने की परेशानी को दूर किया जा सकता है |
  1. प्राथमिक उपचार – यदि कर्मचारी को प्राथमिक उपचार लेने हो तो अपने TIC की कॉपी और आधार कार्ड के साथ नजदीकी dispansary जो TIC में update की हुई हो वहा जा कर ESIC चिकित्सक से मिल कर अपना प्राथमिक उपचार करवा सकते है |
  2. किसी बीमारी दौरान– यदि किसी कर्मचारी को किसी प्रकार की बीमारी हो जाती है तो वो अपना उपचार ESIC में जा कर करवा सकते है और यदि ESIC में उस बीमारी का ईलाज नहीं है तो ESIC DOCTOR से दुसरे अस्पताल में refer करवा सकते है | बीमारी के दौरान अपनी medical leave की पर्ची (Slip ) दो कॉपी में ESIC dispansary से प्राप्त कर सकते है | एक कॉपी HRD में जमा करनी होगी और दूसरी कॉपी संभाल के रखे साथ ही उपचार के दौरान सारी दवाई ESIC के द्वारा मुफ्त प्राप्त कर सकते है यदि कोई ऐसी दवाई ESIC में उपलब्ध नहीं है तो उसे सरकारी / निजी दावा दुकान store से प्राप्त कर सकते है और उस दवा की पक्के बिल लेकर संभाल कर रख सकते है | यह पूरी प्रक्रिया जब तक चलती रहेगी तब तक कर्मचारी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाता | स्वस्थ होने के बाद ESIC DOCTOR से fitness certificate लेने के बाद ESIC claim form -१४२ (142 ) भर कर प्राप्त कर सकते है|
  1. EMERGANCY CASE आपातकाल सुविधा – ESIC ke Fayde

अक्सर ESIC में आपातकाल के समय काफी परेशानी होती है खास कर के जब आपातकाल चिकित्सा रात्रि के समय हो लेकिन कुछ नियम के पालन से आपातकाल के समय में आसानी से सुविधा ली जा सकती है |

  • EMERGANCY CASE of employee आपातकाल सुविधा कर्मचारी के लिए: 

ESIC में यदि कर्मचारी की किसी कारण से दुर्घटना हो जाती है तो emergancy में कही भी एडमिट कर के ईलाज लिया जा सकता है लेकिन 24 घंटे के भीतर HRD विभाग में जानकारी दे कर अपना Accident report lodge करवा कर उस accident report को नजदीकी ESIC dispansary में जमा करवा कर एक कॉपी में reciving ले कर उसी dispansary से दुसरे ESIC अस्पताल में refer करवा कर ESIC के अंतर्गत आने वाले hospital चिकित्सालय में उपचार करवा सकते है तथा अपनी medical leave की पर्ची (Slip ) दो कॉपी में ESIC dispensary से प्राप्त कर सकते है | एक कॉपी HRD में जमा करनी होगी और दूसरी कॉपी संभाल के रखे साथ ही उपचार के दौरान सारी दवाई ESIC के द्वारा मुफ्त प्राप्त कर सकते है यदि कोई ऐसी दवाई या test ESIC में उपलब्ध नहीं है तो उसे सरकारी / निजी दावा दुकान store से प्राप्त कर सकते है और उस दवा या test की पक्के बिल लेकर संभाल कर रख सकते है | यह पूरी प्रक्रिया जब तक चलती रहेगी तब तक कर्मचारी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाता | स्वस्थ होने के बाद ESIC DOCTOR से fitness certificate लेने के बाद ESIC claim form -१४२ (142 ) भर कर प्राप्त कर सकते है |

  • ESIC में medical leave slip सिर्फ 7 दिन की होती है और प्रत्येक 7 दिन में ESIC dispansary में स्वयं / कोई सम्बन्धी मित्र जा कर slip ले कर leave extend करवा सकते है |
  • EMERGANCY CASE of family member आपातकाल सुविधा आश्रित सदस्य – यदि किसी ESIC coverd कर्मचारी के परिवार के सदस्य की किसी Emergency condition में तात्कालिक रूप से ईलाज की जरूरत होने से उन्हें emergancy condition में यह प्रयास किया जाये की उनकी चिकित्सा या एडमिट ESIC covered hospital में किया जाना चाहिए |
  • यदि ESIC covered hospital में नहीं दिखाने की condition होने पर private hospital में ईलाज ले सकते है लेकिन उनके भरती होने की जानकारी ESIC के नजदीकी dispansary में 24 घन्टे में देना होगा और refer करवा कर लोकल हॉस्पिटल ESIC के अंतर्गत आता है वहा जा कर अपना ईलाज करवा सकते है तथा जो भी emergancy के दौरान खर्च हुआ है वो ESIC dispansary के डॉक्टर की सलाह लेकर प्राप्त कर सकते है | उसके अलावा साथ ही उपचार के दौरान सारी दवाई / Test ESIC के द्वारा मुफ्त प्राप्त कर सकते है यदि कोई ऐसी दवाई / Test ESIC में उपलब्ध नहीं है तो उसे सरकारी / निजी दावा दुकान store से प्राप्त कर सकते है और उस दवा की पक्के बिल लेकर संभाल कर रख सकते है | यह पूरी प्रक्रिया जब तक चलती रहेगी तब तक सदस्य पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाता | स्वस्थ होने के बाद अपने सभी claim के पेपर dispansary चिकित्सक / ESIC Branch manager की सलाह से जमा करवा कर सारे भुगतान प्राप्त कर सकते है |

Disclaimer:

  1. Hrdnfo.in does not own this book, neither created nor scanned. We just are providing the links already available on the internet. if any way it violates the law then you are requested to contact us.
esic-ke-fayde
esic-ke-fayde